मुरादाबाद : दूरदृष्टि दोष के चालक चला रहे वाहन, खतरे में डाल रहे जीवन
वाहन चालकों की हुई नेत्र जांच, रोडवेज के चालकों-परिचालकों को प्रशिक्षित किया
सुरक्षित यातायात के लिए टोल प्लाजा पर लगे शिविर में चालकों के आंखों की जांच करते नेत्र विशेषज्ञ
मुरादाबाद, अमृत विचार। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सेव लाइफ फाउंडेशन की ओर से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इसमें रोडवेज के 42 चालकों परिचालकों ने प्रतिभाग किया।
सेव लाइफ फाउंडेशन के प्रशिक्षक ने बताया कि कोहरे के समय चालकों को डिपर एवं अपनी लाइटों को चलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होने पर पहले का एक घंटा किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यही घंटा गोल्डन आवर कहलाता है। कार्यक्रम में आनंद निर्मल एआरटीओ प्रवर्तन, छवि सिंह चौहान एआरटीओ प्रशासन, अनुराधा बंसल प्रभारी निरीक्षक यातायात, कपिल रस्तोगी सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों के सहयोग से इब्राहिमपुर टोल प्लाजा चंदौसी रोड पर वाहन चालकों के नेत्र और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया गया। इसमें 78 वाहन चालकों के आंख और सामान्य जांच भी की गई। सात चालकों की आंखों में दूर की देखने की क्षमता कम पाई गई और उनको दवाई देकर चश्मा लगाने के लिए बताया गया। सड़क पर जा रहे व्यावसायिक वाहनों के पीछे लाल रंग की रेट्रोरिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए। इस कार्यक्रम में आनंद निर्मल एआरटीओ प्रवर्तन, अनुराधा बंसल प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रबंधक इब्राहिमपुर टोल प्लाजा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- गिरती कीमतों से जूझते जापान की स्थिति पलटी, बढ़ी महंगाई... 41 साल के उच्च स्तर चार प्रतिशत पर पहुंची
