मुरादाबाद : चीन, सिंगापुर, जापान से आने-जाने वाले यात्रियों की होगी कोरोना जांच
अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखा पत्र, सीएमओ गाइडलाइन को बता रहे स्वैच्छिक
विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाइलैंड आदि देशों की यात्रा पर जाने-आने वालों की हर हाल में कोरोना जांच होनी है। मंत्रालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने अलर्ट करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इसका पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। हालांकि सीएमओ कोरोना गाइडलाइंस को ऐच्छिक बताते हुए कहते हैं जिसे मन करे मास्क लगाए और दो गज की दूरी का पालन करें।
केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने 10 जनवरी को आदेश जारी कर सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी को इसके क्रम में अपने जिलों में काम करने के लिए कहा। जिसे देखते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर नागर विमानन मंत्रालय के आदेश पर चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाइलैंड, जापान आदि देशों के विदेशी और स्थानीय नागरिक जो इन देशों से आ रहे हैं उनकी जांच कराने के लिए कहा है। इसके लिए यात्रियों को हवाई यात्रा से पहले और विदेश से लौटने पर घर जाने से पहले इस जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने इस आदेश के क्रम में सभी को अलर्ट कर दिया है। बताया है कि इसमें जरा भी शिथिलता नहीं होनी चाहिए। नई गाइड लाइंस का पालन हर हाल में होनी चाहिए। आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र का कहना है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस जनहित में ही होता है। कोरोना से बचाव के लिए लोग कोविडरोधी टीके अवश्य लगवाएं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का नियम सभी के हित में है।
जिले में कोरोना संक्रमण से गई है 369 की जान, मुखिया गंभीर नहीं : एक तरफ कोरोना की हर लहर जिले में नागरिकों की जान पर भारी पड़ी। अब तक तीन लहर में सरकारी आंकड़े के अनुसार 369 संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि यह संख्या अधिक भी हो सकती है। लेकिन, इसको लेकर विभाग के स्थानीय मुखिया मुख्य चिकित्साधिकारी बहुत गंभीर नहीं हैं। नागर विमानन मंत्रालय के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन के पत्र पर सतर्कता और जांच के सवाल पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि हवाई अड्डे पर ही जांच हो जाती है। वहां से यदि किसी के संक्रमित होने की रिपोर्ट मिलेगी तो देखेंगे।
19 जनवरी तक कोरोना संबंधित आंकड़े
- संक्रमित 46,894
- होम आइसोलेशन में मरीज 01
- संक्रमण से अब तक मौत 369
- एक जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2023 तक 20 की मौत हुई है
- सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से प्रभावित 817 परिवारों को मिली है 50-50,000 रुपये की आर्थिक सहायता
- स्रोत- जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण
कोविड टीकाकरण की स्थिति
- पहली खुराक 27,00,394
- दूसरी खुराक 25,50,899
- बूस्टर खुराक 5,14,447
- कुल खुराक 57,65,740
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 110 करोड़ की लागत से चक्कर की मिलक में बनेगा एसटीपी, जीए इंफ्रा लिमिटेड को सौंपी गई निर्माण की जिम्मेदारी
