जौनपुर : जयंती पर याद की गई सुभाष चंद्र बोस की कही यह बातें

 झूठ और अन्याय के साथ समझौता करना अपराध

जौनपुर : जयंती पर याद की गई सुभाष चंद्र बोस की कही यह बातें

अमृत विचार, जौनपुर। विभिन्न संगठनों ने रविवार को आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महानायक व क्रांतिकारी योद्धा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बाइक जुलूस व जनसभा आयोजित की। पहला  बाइक जुलूस फत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग से शुरू होकर सिंगरामऊ, कुशहां, रतासी, बटाऊबीर होते हुए सभा स्थल- सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर परिसर में पहुंचा।

दूसरा बाइक जुलूस सराय पड़री से शुरू होकर तेजी बाजार, गद्दोपुर, महराजगंज होते हुए सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर परिसर पहुंचा। इसके बाद शुरु की गई जयंती समारोह। जिसकी अध्यक्षता   प्रमोद कुमार शुक्ल (संयोजक, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती आयोजन समिति ) व संचालन  इन्दु कुमार शुक्ल (जिला अध्यक्ष, एआईडीवाईओ) ने किया।

सभा को, मुख्य अतिथि  बेचन सिंह ( प्रधानाचार्य, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर), विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह ( प्रबंधक व पूर्व ब्लाक प्रमुख), डॉ.धर्मेंद्र शुक्ल (प्रवक्ता, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर), रविशंकर मौर्य (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एआईडीवाईओ) मिथिलेश कुमार मौर्य (संयोजक, कोमसोमोल), दिलीप कुमार (राज्य सचिव, एआईडीएसओ), जयनारायण मौर्य (जिला अध्यक्ष, एआईकेकेएमएस), हीरालाल गुप्ता (संयोजक, एआईयूटीयूसी) दिनेशकांत मौर्य (जिला सचिव, एआईडीवाईओ) व संतोष कुमार जिला (संयोजक, एआईडीएसओ) ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था- "शोषण अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और समसामयिक विषयों पर चर्चा करने को यदि राजनीति का नाम दिया जाता है तो मैं कहूंगा कि छात्रों और शिक्षकों को राजनीति के अलावा और दूसरा कोई रास्ता नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा था- "झूठ और अन्याय के साथ समझौता करना जघन्यतम अपराध है।"

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में नेताजी के विचारों की प्रदर्शनी व बुक स्टॉल लगाई गई और उनकी फोटो पर पुष्प अर्पण करके सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। अंजली, अनीता, वनीता, चंदा, पूनम, खुशी आदि छात्राओं ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : दोपहर बाद भी हुई बारिश, 31 तक बादल छाए रहने की संभावना

ताजा समाचार

लखनऊ : झांसी-भोपाल इंटरसिटी के लिए स्पेशल ट्रेन, 14 मई से रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ
कांग्रेस लहराएगी अमेठी में परचम :केएल शर्मा
पत्नी नग्न अवस्था में तो पति का रस्सी पर लटका मिला शव...पुलिस बोली - शाम के वक्त फोन पर बताया की चार लोगों ने पकड़ लिया है,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में बीएसए ने रोका 102 का वेतन...BLO से रोक हटाई
रामलला का दर्शन करने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बोले-जो भाव पहले था, वही आज भी है 
Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में मतदान की पूर्व संध्या पर अपनी अपनी तैनाती के स्थान पर रुकेंगे अधिकारी, डीएम ने बैठक में दिए ये निर्देश