बरेली: निपटा लें जरूरी काम, इस महीने में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक हड़ताल और अवकाश के चलते प्रभावित हो सकता है लेनदेन

बरेली: निपटा लें जरूरी काम, इस महीने में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

बरेली, अमृत विचार। बैंक हड़ताल और अवकाश के चलते माह के आखिरी छह में से पांच दिन बैंकों की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। जिनके लोन, बिजनेस लिमिट, लॉकर ऑपरेशन, रुपये जमा करने समेत अन्य कोई बैंक कार्य हैं तो इस हफ्ते सोमवार, मंगलवार, बुधवार या शुक्रवार को निपटा लें, क्योंकि इसके बाद मौका 1 फरवरी को मिलेगा।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारी सुनील कुमार मित्तल के अनुसार 30 और 31 जनवरी को सभी यूनियन ने हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है। 26 को गणतंत्र दिवस है। 29 को रविवार है। एक दिन पहले 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है। इसलिए बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। वहीं, चेक से राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया पर भी ब्रेक लग जाएगा। बड़ी राशि की निकासी के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 29 जनवरी को होगा गरीब नवाज़ का कुल शरीफ