Traffic Safety Month: अयोध्या में यातायात सुरक्षा माह के तहत बच्चों को किया जागरूक

Traffic Safety Month: अयोध्या में यातायात सुरक्षा माह के तहत बच्चों को किया जागरूक

बीकापुर, अयोध्या। यातायात सुरक्षा माह में गुरुकुल चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों को यातायात के संबंध में जानकारी दी गई। बच्चों ने भी यातायात के नियमों को ध्यान से सुना और जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

संस्था के प्रबंधक राम चंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा कि यातायात के नियमों के पालन से दुर्घटनाएं टाली जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हो पाता है। बच्चों को भी नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही इस बारे में माता-पिता को भी नियम से वाहन चलाने का आग्रह करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सड़क के हमेशा सही दिशा में यानी लेफ्ट साइड चलना चाहिए। सड़क के दोनों देखने के बाद ही सड़क क्रास करना चाहिए। अगर कोई वाहन आ रहा है तो हमें उस वाहन के निकलने का इंतजार करना चाहिए। कहा कि इन नियमों की जानकारी घर पर पालकों को अवश्य दें। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गजब नियम: वधु के पिता को देना होगा बेटी के अविवाहित होने का शपथ-पत्र, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हुआ बदलाव