हरदोई में महज 24 दिन में लिखे गए बिजली चोरी के 432 मुकदमे
बिजली विभाग के थाने में मुकदमो की भरमार, बावन पावर हाउस में बना है थाना
हरदोई, अमृत विचार। जिले में रोजाना बिजली चेकिंग अभियान चलता है अभियान चलने के बाद भी जिले में बिजली चोरी थमने का नाम नहीं ले पा रही है। पिछले साल बिजली चोरी में 2181 बिजली चोरी के मुकदमे लिखे गए थे। इस साल की शुरुआत में ही बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान में 432 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। ऐसे ही अभियान चलता रहा तो पूरे साल में 5 हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख जाएगा।
विभाग ने विभिन्न अभियानों के माध्यम से बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर पिछले साल 2181 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब जनवरी माह में अभी तक विभाग ने मास रेड अभियान के दौरान एक हजार से अधिक जगह छापेमारी की, जिसमें 432 बिजली चोरों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पिछले साल लिखे गए 2181 मुकदमो में 556 मुकदमो का डिस्पोजल हो गया है। बावन पावर हाउस में बने इस थाने में मात्र 3 विवेचक ही तैनात है इसलिए मुकदमा डिस्पोजल करने में समय लग रहा है। क्योंकि मुकदमा लिखने के बाद विवेचक को मौके पर नक्शा बनाने जाना पड़ता है। उसके बाद नोटिस देकर समन शुल्क जमा करने के लिए निर्देश दिया जाता है जो लोग समन शुल्क जमा कर देते है उनका मुकदमा डिस्पोजल कर दिया जाता है। अन्यथा चार्जशीट लगा दी जाती है। बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। जुर्माना और शमन शुल्क जमा करने वाले की भीड़ कार्यालयों में लगी रहती है।
क्या कहते है थानेदार
पावर हाउस में बने पावर थेप्ट थाने के थानेदार अरविंद कुमार राय ने बताया थाने में स्टॉफ की कमी है। मेरे पास केबल दो सब इस्पेक्टर है। जो कि आधा-आधा जिला कवर करते हैं। बाकी मैं खुद भी विवेचना करता हूँ। जल्द ही अभियान चलाकर विवेचनाएं ख़त्म की जाएगी।
ये भी पढ़ें -सहारनपुर : तीन दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर लगा युवक की हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
