बरेली: आधार कार्ड लिंक न होने से बढ़ी दिव्यांगजनों की टेंशन, तीन हजार लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजी गई पेंशन
बरेली, अमृत विचार। जनपद के तीन हजार दिव्यांगजनों ने विभाग के खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है। इसकी वजह से पेंशन खाते में नहीं भेजी जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि विभाग की ओर से बैंक के खाते के अलावा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर भी दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन के लिए आधार कार्ड नंबर लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है। जिले में वर्तमान में 21 हजार दिव्यांगजनों के खातों में पेंशन भेजी जा रही है। इसी माह सरकार की ओर से 18 हजार दिव्यागंजनों की पेंशन खातों में भेजी गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक
जबकि तीन हजार ने अभी तक अपना आधार कार्ड विभाग के पोर्टल से लिंक नहीं कराया है। इसलिए उनको पेंशन नहीं मिली। 31 जनवरी तक दिव्यांगजनों ने आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो उनकी पेंशन रुक जाएगी। इसको लेकर शासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन साइबर कैफे या फिर विकास भवन स्थित विभाग के दफ्तर में जाकर ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करा सकता है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाकर पात्रों को आधार लिंक कराना होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोस्टर के अतिरिक्त भी नहरों के जरिये किसानों को मिलेगा पानी
