बरेली: सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एके अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने सड़क सुरक्षा की बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। कहा कि यातायात संबंधी नियमों का हमें पालन करना चाहिए, क्योंकि सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होती हैं, जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों का ट्रैफिक नियमों का पालन न करना। 

ये भी पढ़ें- बरेली: रोस्टर के अतिरिक्त भी नहरों के जरिये किसानों को मिलेगा पानी

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल और केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को पालन करने और जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी। फार्मेसी विभाग के सह अध्यापक एवं अध्यापिका जीवन चंद्र पांडे, सृष्टि कटियार, सुगंधा सिंह, लक्ष्मी देवी गंगवार वर्षा सेनी, धर्मपाल सिंह जगमोहन गंगवार, प्रिया लोहिया,अनिल कुमार सिंह, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 17 लाख 63 हजार लोगों को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा, 31 जनवरी तक चलेगा एमडीए अभियान

 

संबंधित समाचार