Uttarakhand News: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के चमोली जिले में एक किशोरी को कथित रूप से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और बात जाहिर करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दूसरे समुदाय के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने सोमवार को इस संबंध में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर चमोली थाने में दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ आईपीसी की अलग- अलग धाराओं समेत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले आरोपी को मुखबिरों की सहायता से और सर्विलांस सेल की तकनीकी टीम द्वारा ​दी गई जानकारी के आधार पर चमोली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम पर जारी 'डाक टिकट' का राज्यपाल ने किया विमोचन - Amrit Vichar

 

संबंधित समाचार