अयोध्या: एसएसपी की फटकार के बाद नींद से जागी इनायत नगर पुलिस
एक सप्ताह बाद दर्ज की जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट
अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के रनापुर गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में एसएसपी की फटकार के बाद आखिरकार पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के पीड़ित दलित हरिराम निवासी रनापुर ने एसएसपी अयोध्या को शिकायती पत्र देते हुई कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 13 जनवरी की दोपहर उनका बेटा घर के पास स्थित तालाब पर बैठा था। तभी गांव के लहूरी व उनका बेटा लखन तालाब के पास से जा रहे थे। दोनों लोग पीड़ित दलित के बेटे को जातिसूचक गालियां देते हुए बर्बरता पूर्वक पीटने लगे। जब इतने से दोनों लोगों का जी नहीं भरा तो पीड़ित के बेटे के मुंह में हाथ डाल कर उसका जबड़ा फाड़ने लगे, जिससे पीड़ित का बेटा बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे देख गांव के बंसी ठाकुर व नान सिंह ने दौड़ कर बीच-बचाव किया, जिससे उनके बेटे की जान बची।
आरोप है की घटना के आधे घंटे बाद मामले की तहरीर इनायत नगर पुलिस को दी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसएसपी के निर्देश पर घटना के एक सप्ताह बाद प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने लहूरी तथा लखन के खिलाफ जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न की रिपार्ट दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: मेट्रो में दिखी ‘भूल भुलैया’ फिल्म की ‘मंजुलिका’
