बरेली: बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था, कई इलाकों में रही बत्ती गुल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। देर रात हुई हल्की बारिश व हवा में बिजली गुल होना स्थायी समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात करता है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। देर रात हुई बारिश से नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। हल्की बारिश के बाद ही घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी। 

दरअसल, सब स्टेशन में आई गड़बडी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे- धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। बारिश के दौरान छोटी मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है। देर रात तेज हवा एवं बारिश शुरू हुई, उससे पहले बिजली गई तो नगर क्षेत्र के विभिन्न फीडरों से कई घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। जिससे सुबह संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को दैनिक कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।  

2dfccb74-264b-4141-955e-b8d55b382dbc

हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बिगड़ गया तो कई इलाकों में बिजली संकट भी गहरा गया। शहर के मोहल्ला सुभाषनगर, सिकलापुर, गंगापुर, कालीबाड़ी, गनेश नगर, राजेन्द्र नगर, महानगर, माडल टाउन, हरूनगला, ग्रीन पार्क के अलावा रामपुर बाग, कचहरी, बटलर प्लाजा में बिजली बाधित रही। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  शोपीस बने रहे। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा। 

a444ac2c-a5f9-4887-9a95-f71f046f289c

घंटो तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने हैंडपंपों से पानी भरा। कई घरों में जरूरी काम भी नहीं निपट सकें, जबकि शहर के कई इलाकों में घंटो तक बिजली गायब रही। शहर के व्यस्ततम मार्गो पर जगह-जगह बिजली के तार पेड़ों की डंगाल को छू रहे है। बिजली विभाग मेंटेंनेंस करने पर ध्यान नही दे रहा है। हवा चलने से पेड़ की डंगाल हिलने पर तार टूटने से हादसे का अंदेशा बना रहता है। बिहारीपुर, कालीबाड़ी, सिकलापुर, नई वस्ती माधोबाड़ी सहित कई जगह यह स्थिति बनी हुई है। जहां पीपल, पाकड़ आदि के पेड़ में बिजली के तार गुत्थमगुत्था हो गये है। हवा चलते ही डंगाल बिजली तार से टकराते है, जिससे चिंगारी निकलती है। कई बार बिजली भी बंद हो जाती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पत्नी के मायके जाने पर युवक ने लगाई फांसी, मचा कोहराम

संबंधित समाचार