बाराबंकी: 14 लाख की नगदी सहित 20 लाख की गृहस्थी जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतरिख, बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के तिंदवानी गांव में अज्ञात कारणों से लगीं आग में पूर्व प्रधान के घर में रखी 14 लाख नगदी समेत 20 लाख रुपए की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची जबतक सब कुछ खाक हो गया।

बंकी ब्लॉक क्षेत्र के तिंदवानी गांव में पूर्व प्रधान बृजेश कुमार रावत के घर में  मंगलवार की सुबह  अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से घर में रखे 14 लाख नगदी समेत सहित फ्रीज अलमारी, 70 ली मेंथा आयल व कपड़े राशन सामग्री सब जलने लगे। 

ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जब तक सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ जल गया। आग बिजली के शार्टसर्किट आग वजह से बताई जा रही है जिससे लगभग 20 लाख रुपए का नुImage Amrit Vichar(11)क़सान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-Barabanki News: मूंछें हो तो प्रेम सिंह जैसी, हर महीने करती हैं ₹1060 की कमाई, जानें कैसे...

 

 

संबंधित समाचार