रायबरेली: एसपी ने तीन निरीक्षक बदले, शरद को गदागंज और शिवा शुक्ला को डायल 112 का चार्ज
रायबरेली, अमृत विचार। जिले की पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है और इसी के तहत थानों में फेरबदल कर ताजपोशी की जा रही है। बुधवार सुबह हुए तबादले में एसपी ने दो निरीक्षकोंं कोअलग अलग तैनाती दी है। वही एक उपनिरीक्षक को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गदागंज थाने में प्रभारी रहे उपनिरीक्षक अरविंद सिंह के पदोन्नति होने पर उन्हें प्रशिक्षण के लिए रवाना किया है, वही अब इस थाने की कमान डायल 112 के प्रभारी रहे शरद कुमार को सौंपी है। जबकि लखनऊ से स्थान्तरित होकर आई महिला निरीक्षक शिवा शुक्ला को डायल 112 का नया प्रभारी बनाया गया है। ज्ञात हो कि शिवा शुक्ला लखनऊ में 112 की प्रभारी थी और वह तैनाती के दौरान अपने बेहतर नेतृत्व के लिए जानी जाती रही है। इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें -Alaya Apartment Collapse: एक महिला को किया गया रेस्क्यू, ऑपरेशन जारी
