बरेली : लड़की की किडनैपिंग से मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद से एक लड़की की किडनैपिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने पुलिस को फोन कर बताया कि इज्जतनगर के 100 फुटा रोड महेंद्रा एजेंसी के पास से सुबह 9:30 बजे कुछ लोग एक लड़की का अपहरण कर ईको कार से ले गए। एसएसपी ने बरेली पुलिस को अलर्ट कर दिया है। 

पूरे बरेली जिले की पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है। पीलीभीत रोड, रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूं रोड पर पुलिस की कड़ी चेकिंग चल रही है। अब तक लड़की का  कोई सुराग नहीं लग सका है। अन्य जिलों की पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पूरे जोन की पुलिस हरकत में आ गई है, अब तक कार नहीं पकड़ी जा सकी है। पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। उधर पुलिस कॉल करने वाले से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : कुतुबखाना पुल: फंस गए व्यापारी... नपेंगे सेतु निगम के अधिकारी भी



संबंधित समाचार