Bank Strike 2023: दो दिन हड़ताल के कारण 28 से 31 जनवरी तक बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें जरूरी कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Bank Strike 2023 कानपुर में चार दिन बैंक बंद रहेंगे।

Bank Strike 2023 कानपुर में 28 से लेकर 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। चार दिन की बैंक बंदी के कारण शुक्रवार सुबह से ही बैंकों में ग्राहक की भीड़ लगी।

कानपुर, अमृत विचार। Bank Strike 2023 शनिवार से लेकर मंगलवार तक बैंकों में बंदी होने के कारण शुक्रवार को रोजाना के मुताबिक बैंक में ज्यादा भीड़ है। बैंकों में आरटीजीएस, पासबुक प्रिंट, कैश जमा, कैश निकालाने के लिए बैंक में लोग पहुंच रहे। जिस कारण सुबह से ही बैंकों में लोगों की भीड़ जुटी है।

एसबीआई बैंक पहले ही कह चुका है कि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक के रोजाना के काम पर असर पड़ सकता। एटीएम में भी लोग रोज के मुताबिक ज्यादा निकासी कर रहे। चार दिन की बैंकों की हड़ताल से एटीएम में भी कैश निकालना प्रभावित हो सकता है।

एसबीआई ने बताया कि भारतीय बैंक संघ ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस  ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है। बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा की।

 

संबंधित समाचार