हरदोई : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार मौसेरे भाइयों को लिया चपेट में, दोनों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

दिल्ली जा रही डबल डेकर बस से टकरा कर हुआ हादसा

अमृत विचार, हरदोई। साण्डी पक्षी विहार के पास डबल डेकर बस में फंसी मौसेरे भाइयों की बाइक 100 मीटर दूर तक घसिटते हूए चली गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने बस और बाइक दोनों को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि शुक्रवार की शाम को साण्डी थाने के जगदीशपुर साण्डी रोड पक्षी विहार मोटेल के पास साण्डी की तरफ जा रही बाइक सामने से आ रही डबल डेकर बस से टकरा कर उसमें फंस गई। उस पर एक युवक की वहीं पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बस में फंसी बाइक के साथ करीब 100 मीटर दूर तक घसीटता हुआ चला गया।

इसी बीच बस रोक कर उसका ड्राइवर वहां से फरार हो गया। दूसरे युवक की भी मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए एक युवक की शिनाख्त 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुदर्शन निवासी मेंहदीपुर थाना मियांगंज के रूप में की गई । दोनों बाइक सवार आपस में मौसेरे भाई बताए जा रहें हैं। इस बारे में एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा ने बताया है कि बस और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : इच्छाशक्ति से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है : पद्मश्री मो. शरीफ

संबंधित समाचार