अयोध्या: वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सबका मनमोहा 

अयोध्या: वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सबका मनमोहा 

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। ग्रामोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस रामपुर सरधा के तत्वावधान में ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण में संस्थान का वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियों ने सबका मनमोह लिया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि रमापति दूबे एवं प्रबंध निदेशक डॉ संदीप सिंह, प्रबंधक पीएन सिंह, निदेशक उग्रसेन सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ छात्रा वर्षा तिवारी, स्तुति मिश्रा, अंशिका यादव, अवंतिका तिवारी व अंजली यादव ने किया। कक्षा आठ के विकास गौड़, लविश यादव, दीपक यादव, आदर्श शर्मा, राज दूबे, हर्षित सिंह ने अनपढ़ नेता व अंधेर नगरी नाटक का मंचन करके लोगों से खूब वाहवाही बटोरी। आकृति सिंह ने शिव तांडव पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। तृप्ति सिंह, आयुषी सिंह, हर्षिता पांडे, रागिनी शर्मा, अमृता पटेल, शुभी दूबे, तृषा तिवारी ने झांसी की रानी नाटक का मंचन करके लोगों का मन मोह लिया। अंशिका तिवारी, अंजली यादव, सोनम, सृष्टि मिश्रा, सोनाली गुप्ता, एकता द्वारा भगवान श्रीराम, माता जानकी व लक्ष्मण की झांकी निकाली गयी। राजगुरु, भगत सिंह व सुखदेव के फांसी का मंचन तथा शहीदों व संस्थान के संस्थापक स्व नर्वदेश्वर सिंह को सलामी देकर व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  

संस्थान के प्रबंधक पीएन सिंह ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए लगन और भाव की जरूरत होती है, अभाव कभी भी सफलता को रोक नहीं पाता। संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सीएम यादव ने किया। प्राचार्य डॉ संदीप सिंह, प्रधानाचार्य इं. दीपक सिंह, निदेशक उग्रसेन सिंह, डॉ रामकरन वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई में आपरेशन सुरंग से शातिर चोरों तक पहुंची पुलिस, दो चोरियों के आरोपी गिरफ्तार