हरदोई में आपरेशन सुरंग से शातिर चोरों तक पहुंची पुलिस, दो चोरियों के आरोपी गिरफ्तार  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

साथ-साथ चोरी करने वाले सगे भाई और उनका साथी हुआ गिरफ्तार

हरदोई, अमृत विचार। आपरेशन सुरंग के तहत पुलिस सुरंग में छिपे हुए चोरों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर निकाल रही है। बिलग्राम कस्बे के सैय्यदवाड़ा और साण्डी के ककेड़ी में चोरी को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों के साथ उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चोरी किए गए ज़ेवर, तांबे की डेग़ और 21 सौ रुपये की नगदी बरामद की है।

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 26 जनवरी की रात को बिलग्राम कस्बे में सैय्यद ज़फरुल हसन के घर चोरी हुई थी।जिसकी तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही थी। बिलग्राम पुलिस एसपी राजेश द्विवेदी,एएसपी पूर्वी और सीओ बिलग्राम की गाइडलाइन पर आपरेशन सुरंग चला कर चोरों को ढूंढ रही थी। 

एएसपी पूर्वी ने बताया कि शनिवार की सुबह एसएचओ बिलग्राम फूल सिंह,एसआई विजेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबिल अमित यादव, कांस्टेबिल देवेन्द्र और नितिन कुमार के साथ नेवादा मोड़ पर घेराबंदी करते हुए बिलग्राम कस्बे के काज़ीपुरा निवासी वासिफ खां पुत्र रशीद खां,उसके भाई नादिर और सैय्यदवाड़ा निवासी नबी हसन उर्फ मलिंगा पुत्र नबी अहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से पायल, हथफूल, तांबे की डेग़ और 21 सौ रुपये बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें -Breaking News: प्रयागराज में माघ मेला पंडाल में लगी आग, 5 श्रद्धालु झुलसे  

संबंधित समाचार