मुरादाबाद : 31 जनवरी की शाम से छह फरवरी दोपहर 12 बजे तक जमा नहीं हो सकेंगे ऑनलाइन बिल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के तकनीकी उच्चीकरण के कारण लिया निर्णय

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शहरी क्षेत्र की ऑन लाइन बिलिंग प्रणाली को उच्चीकृत कर रहा है। इसके लिए 31 जनवरी से काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत 31 जनवरी सुबह छह बजे से छह फरवरी दोपहर 12 बजे तक बिलिंग प्रणाली प्रभावित रहेगी।

मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली को हाईटेक किया जा रहा है। इसके चलते सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, अमरोहा, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर की बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी।

 उन्होंने बताया कि इस दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑनलाइन बिल जमा करने आदि के काम नहीं हो सकेंगे। इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिल जमा करेन एवं उसके बाद ऑटोमेटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी का कनेक्शन कटा हुआ है तो उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपने बिल का भुगतान अवश्य करा दें। किसी भी समस्या के लिए अपने उपखंडीय या खंडीय कार्यालय में संपर्क करें।

अधीक्षण अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्य से केवल शहरी क्षेत्र की ही बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली यथावत क्रियाशील रहेगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद बने जिले के प्रभारी

संबंधित समाचार