MLC चुनाव कल, थमा प्रचार का शोर, पोलिंग पार्टियां रवाना, उम्मीदवारों ने झोंकी पूरी ताकत
कानपुर, कानपुर देहात और उन्नाव में एमएलसी चुनाव कल।
कानपुर, कानपुर देहात और उन्नाव में शिक्षक एमएलसी चुनाव सोमवार को है। जिसके लिए रविवार से पोलिंग पार्टियां हो गई। शिक्षक एमएलसी के लिए नौ और स्नातक एमएलसी के 10 उम्मीदवार मैदान में है। अंतिम समय में मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंकी।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-उन्नाव शिक्षक व स्नातक खंड एमएलसी चुनाव के प्रचार का शोर शनिवार शाम थम गया। रविवार को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी। सोमवार को मतदान होगा और उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद होगा। प्रचार के लिए शाम 4 बजे तक की समयसीमा निर्धारित की गई थी। इसके बाद कोई प्रचार न करे इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों ने क्षेत्रों का भ्रमण किया। अंतिम दौर में उम्मीदवारों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। शिक्षक एमएलसी के लिए नौ और स्नातक एमएलसी के 10 उम्मीदवार मैदान में है।
दोनों ही पदों के लिए मतदान सोमवार को होना है। बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आईटीआई पांडुनगर से रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। यहीं पर मतों की गिनती भी होगी। मतदान और मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में 100 मतदान केन्द्र व कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 63 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
स्नातक एमएलसी के चुनाव में 2,09,083 मतदान हैं तो शिक्षक एमएलसी के चुनाव में 19405 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों को आईटीआई में खड़ा कर दिया गया है। सभी मतदेय स्थलों पर मतदान के दिन वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे। स्नातक सीट के लिए सौरभ बाबू व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डॉ. बलकार सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है।
शिक्षक एमएलसी उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी
प्रियंका यादव सपा
वेणु रंजन भदौरिया भाजपा
संजय कुमार मिश्र कांग्रेस
ओम प्रकाश निर्दलीय
भुवनेश भूषण निर्दलीय
राज बहादुर सिंह चंदेल निर्दलीय
विनोद कुमार निर्दलीय
हरिश्चन्द्र दीक्षित निर्दलीय
हेमराज सिंह गौर निर्दलीय
स्नातक एमएलसी उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी
अरुण पाठक भाजपा
कमलेश यादव सपा
कमलेश कुमार यादव निर्दलीय
जया सचान निर्दलीय
नेहा सिंह निर्दलीय
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय
मो. मसरूफ निर्दलीय
महेश कुमार विश्वकर्मा निर्दलीय
राजेश कुमार अहेरवार निर्दलीय
संतोष कुमार तिवारी निर्दलीय
