अयोध्या : खंड स्नातक चुनाव कराने को पोलिंग पार्टियां रवाना   

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान होना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियां बैलेट बॉक्स के साथ रवाना कर दी गईं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतदान स्थलों पर पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है। शराब की दुकानें शाम चार बजे के बाद ही खुलेंगी। 

मतदाताओं को बूथ पर मिलने वाले स्पेशल पेन से प्रत्याशियों को वरीयता के आधार पर वोट देना होगा। वोटर को प्रत्याशियों के नाम के आगे 1, 2, 3 आदि लिखना होगा। अंक लिखने के लिए भी अपने साथ ले जाए गए पेन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। पीठासीन अधिकारी द्वारा उन्हें पेन दी जाएगी, उसी पेन से वोट देना होगा अन्यथा वोट को अवैध मान लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अयोध्या में 14 मतदान केन्द्रों पर 18 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गए हैं। जिले के 14 हजार 345 मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग कर 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट पेपर के जरिये करेंगे। जिले में 9417 पुरुष और 4928 महिला स्नातक मतदाता हैं।

शहर में जीआईसी, मनोहर लाल इंटर कॉलेज, फार्ब्स इंटर कॉलेज व नगर निगम कार्यालय मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी। सबसे अधिक 1028 पुरुष वोटर क्षेत्र पंचायत भवन मया व सर्वाधिक 518 महिला वोटर क्षेत्र पंचायत भवन मसौधा के बूथों पर मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : बोर्ड परीक्षा के लिए पहुंची बार कोड वाली कॉपियां

संबंधित समाचार