संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए भारत माता पूजन जरूरी :संजय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प

बाराबंकी, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से नगर क्षेत्र के सभी वार्डो में  रविवार को भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश की एकता एवम् अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। तहसील वार्ड में काशीराम कॉलोनी के निकट स्थित पार्क में भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम् पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

इस अवसर पर बोलते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक संजय ने कहा कि  भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है। इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। कहा कि  हम अपने देश को भारत माता कहते हैं। इस वैभव संपन्न भूमि पर  राम और कृष्ण जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन् शबरी के बेर खाकर समरसता का संदेश भी दिया।

ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए।इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संकृति को नष्ट करने का प्रयास किया।यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई।मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर उठ खड़ा हुआ।ऐसे में नई पीढ़ी को  अपनी प्राचीन संस्कृति से वाकिफ कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए आरएसएस ने भारत माता पूजन का सिलसिला शुरू किया। कहा देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता पूजन बेहद जरूरी है। 

ओज कवि साहब नारायण शर्मा ने  जब पढ़ा कि ' मैं जिऊं और मरूं हिंद के वास्ते,मुझको भारत के जैसा वतन चाहिए ' तो मौजूद लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुए निवर्तमान बार अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला प्रचारक अभिषेक, जिला कार्यवाह सुधीर, नगर संघ चालक विष्णु प्रताप सिंह ,नगर कार्यवाह शैलेंद्र,बस्ती प्रमुख श्रीश,उदय प्रताप सिंह,विमल , विजय आनंद बाजपेई, डॉक्टर अनीता सिंह ,हरीश मिश्रा,चंद्रहास रावत, इंदु श्रीवास्तव,अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -योगी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- रामचरितमानस का अपमान सपा का चुनावी हथकंडा

संबंधित समाचार