UP में बहाल हुई रोडवेज बसों की रात्रि सेवा, ऑनलाइन टिकट बिक्री भी शुरू 

UP में बहाल हुई रोडवेज बसों की रात्रि सेवा, ऑनलाइन टिकट बिक्री भी शुरू 

लखनऊ, अमृत विचार। घने कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यूपीएसआरटीसी की बंद चल रही रोडवेज बसों की रात्रिकालीन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रात्रिकालीन बस सेवाओं के साथ ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी बहाल कर दी है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। 

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने कोहरे के कारण 15 दिसम्बर 2022 से रोडवेज बसों के लिए रात्रिकालीन सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी थी। मौसम की स्थिति में अब सुधार को देखते हुए यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने परिवहन मंत्री से रात्रि सेवा की बसों का संचालन एवं टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का आग्रह किया था। निर्देशों के अनुपालन में रात्रि सेवा जिन्हें पहले कोहरे की स्थिति के कारण रोक दिया गया था, उन्हें अब बहाल कर दिया गया है। सभी रात्रिकालीन सेवाओं के लिए अब यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : 400 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार