शाहजहांपुर: धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला महमंद हद्दफ में धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू होते ही स्थति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने के कुछ ही देर में चार थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूरे इलाके को छावनी में …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला महमंद हद्दफ में धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू होते ही स्थति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने के कुछ ही देर में चार थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। दोपहर बाद तक दोनों पक्षों में एडीएम एफआर, एसपी सिटी संजय कुमार की मौजूदगी में समझौता कराकर मामले को शांत किया गया।

शहर के मोहल्लाा महमंद हद्दफ-मक्कू बजरिया में एक व्यक्ति का मकान है। उसने मकान के पास ही थोड़ी जगह पर धार्मिक स्थान छोड़ रखा है, जहां सभी लोग पूजा अर्चना करते हैं। शिवभक्तों ने शुक्रवार को वहां पर बड़ा सा पत्थर रख दिया। जबकि इससे पहले छोटे पत्थर यहां रखे हुए थे। बड़ा पत्थर रखे जाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुआ। स्थिति तनावपूर्ण होते देख कल रात में ही पुलिस फोर्स पहुंच गई थी और सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दोनों पक्षों में वार्ता कराकर मामले को शांत करा दिया गया।

शनिवार सुबह दूसरे समुदाय के लोगों ने खुद ही पत्थर हटाने का एलान कर दिया और अपने कुछ लोगों को बुला लिया। इसका विरोध करते हुए शिव भक्त भी आ गए। जिन्होंने पत्थर रखा था। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। एक पक्ष ने मोबाइल पर काॅल करके पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट विनीता सिंह, सीओ सिटी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गए।

वहीं एक पक्ष ने हिंदू संगठन से जुड़े राजेश अवस्थी को बुला लिया। उन्होंने लोगों को शांत करते हुए अधिकारियों के सामने अपनी बात रखते हुए बताया कि धार्मिक स्थल पर पहले कुआं था, यहां शादी-बारात में कुआंबारा होता था, अब कुआं पाटकर छोटे-छोटे पत्थर रखकर पूजा-अर्चना कई सालों से की जा रही है। इसके बाद एडीएम एफआर, एसपी सिटी संजय कुमार की मौजूदगी में समझौता वार्ता में दोनों पक्ष बड़ा पत्थर हटाने की बात पर राजी हो गए। इसके बाद मामला शांत हो गया।

इन थानों का पहुंचा फोर्स
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से कुछ ही देर में सदर कोतवाली इंस्पेक्टर केपी सिंह, चौक कोतवाली इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह, सेहरामऊ दक्षिणी एसओ नीरज सिंह, रामचंद्र मिशन थानाध्यक्ष दीपक शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।

दोनों पक्ष के लोग खड़े थे आमने-सामने, बीच में पुलिस फोर्स
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तो नियंत्रण में कर लिया था लेकिन इसके बावूजद भी दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने क्षेत्र में काफी संख्या में भीड़ के साथ इकट्ठा थे और बीच में पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मुस्तैद थी।

शहर की आबो-हवा में एक बार फिर जहर घोलने की कोशिश हुई नाकाम
चंद नुमाइंदों ने शहर की आबो-हवा में एक बार फिर जहर घोलने की कोशिश की लेकिन आशफाक-रोशन की दोस्ती की मिशाल देने वालों ने गंगा-जमुनी की इस तहजीब पर दाग लगने से बचा लिया। भले ही तीन से चार घंटे तनाव में बीते हों लेकिन अब दोनों में पक्षों में समझौता राहत देने वाला है।

संबंधित समाचार