बरेली: बीमारी से तंग आकर महिला मालगाड़ी के आगे कूदी, मौत

बरेली: बीमारी से तंग आकर महिला मालगाड़ी के आगे कूदी, मौत

बरेली, अमृत विचार। एक महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंचे उसके परिवार वालों के मुताबिक वह काफी समय से बीमार थी, इसीलिए आत्महत्या कर ली।

रेल कंट्रोल को मालगाड़ी के लोको पायलट ने रविवार दोपहर सूचना दी कि किसी महिला ने इंजन के आगे कूदकर जान दी है। इस पर जीआरपी मौके पर पहुंची। फतेहगंज पूर्वी के गांव बसावनपुर के दिनेश और उमेश ने महिला की पहचान अपनी मां 65 वर्षीय बिटला देवी के रूप में की।

दोनों ने बताया कि बिटला देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। घर से दवा लेने जाने की बात कहकर निकली थीं। उधर, जीआरपी को क्रॉसिंग के एक कर्मचारी ने बताया कि महिला ट्रैक किनारे खड़ी थी। जैसे ही ट्रेन आई, वह इंजन के आगे कूद गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: हूटर बजाती गाड़ियों में जमीन कब्जाने पहुंचा सपा नेता, सात लोगों पर दर्ज FIR

Post Comment

Comment List