मुरादाबाद : बारिश ने बढ़ाई ठंड, पारा गिरने से ठिठुरे लोग
स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों को हुई परेशानी, बिजली की आवाजाही भी बनी समस्या
मुरादाबाद। मौसम बिगड़ने से ठंड फिर बढ़ गई है। रविवार को जहां धूप न निकलने और बूंदाबांदी और तेज हवा से लोग ठिठुरने को विवश हुए। वहीं सोमवार को बारिश ने ठंड और बढ़ा दी। भोर से हो रही बारिश अभी जारी है। वहीं बिजली की आवाजाही से लोगों को समस्या हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने 29-30 जनवरी को मौसम खराब होने का अनुमान जताया था जो सच साबित हुई। बारिश के चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हुई। कई के स्कूल वाहन न आने से बच्चे इंतजार करते रहे। अभिभावकों को अपने साधन से बारिश में भीगकर पहुंचाना पड़ा। कामकाजी लोगों को भी बारिश से असुविधा हुई।

जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि सोमवार को न्यूनतम तापमान में बारिश से और गिरावट आई है। बारिश और पूरब दिशा से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा से गलन बढ़ गई है। अभी एक दो दिन मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है। उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से भी ठंड बढ़ी है। ठंड में बारिश में भीगने से लोगों को बचना चाहिए। अन्यथा यह नुकसानदेह साबित होगा। फसल के लिए यह बारिश कुछ हद तक लाभकारी रहेगा
जिले में सर्वाधिक बारिश सदर तहसील में
सोमवार को हो रही बारिश में सर्वाधिक मुरादाबाद सदर में 7.5 मिलीमीटर बारिश अब तक दर्ज किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा में 2.2, बिलारी में 5.3 और कांठ में अब तक 2.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें : MLC Election : सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान, बारिश से पड़ा प्रभाव, गति धीमी
