बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को निकाला घर से बाहर, सामान पर भी किया कब्जा, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को निकाला घर से बाहर, सामान पर भी किया कब्जा, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर उसका और उसके पति का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ससुरालियों ने उसे और उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया और उसके सामान पर भी कब्जा कर लिया। अब पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: फैक्ट्री में हुआ था हादसा, काटना पड़ा पैर, अब बकाया भुगतान के लिए एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

एसएसपी को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक, मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी, खड़ौआ का है। पीड़िता सुनीत का कहना है कि उसकी शादी अखिलेश पाठक संग 10 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले पीड़िता व उसके पति अखिलेश पाठक का उत्पीड़न करते रहते थे। करीब 2 वर्ष पूर्व पीड़िता के ससुर ओम प्रकाश पाठक, भाई राजेश (गुल्लू), विवेक और रामकुमार ने पीड़िता और उसके पति अखिलेश पाठक को मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा पीड़िता के समस्त सामान पर कब्जा कर लिया।

पीड़िता के विवाह में मायके से मिला सामान टीवी, कूलर, वॉशिंग मशीन, अलमारी, फ्रिज, बैड, ड्रेसिंग टेबिल, बर्तन और दो सिलेंडर जिनमें से एक पूरा भरा हुआ था और गैस चूल्हा तथा खाद्य सामग्री 14 कुंतल गेहूं और 3.5  कुंतल धान और 50 किलो लाटा (सरसों) तथा अन्य घर गृहस्थी का समस्त सामान पर ससुराल वालों ने कब्जा कर लिया है।

पीड़िता कहना है कि वह और उसके पति द्वारा अपने समस्त सामान के बाबत थाना पुलिस और पुलिस के अन्य अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में जिला संरक्षण अधिकारी को भी पत्र दिया गया, पर वहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। सोमवार को महिला ने सामान वापसी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं-  बरेली: संविदाकर्मी की मौत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस अलर्ट

ताजा समाचार

सुलतानपुर: शिवपुर गांव में दो पक्षो में चटकी लाठियां, शादी समारोह का विवाद रंजिश में बदला
अल्मोड़ा: गर्मियां शुरू होते ही धूं-धूंकर जलने लगे जंगल, आग के धुएं की आगोश में समाईं पहाड़ियां
हल्द्वानी: बहन को छेड़ा, विरोध पर समुदाय विशेष के युवक ने भाई को पीटा
Kanpur: नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच किया हंगामा...बोले- भविष्य किया जा रहा बर्बाद
UP: अचानक जाग उठा मुर्दा! बोला- ‘अम्मा-बाबू, मैं मरा नहीं जिंदा हूं; सुनकर परिजन हुए हैरान, पुलिस के भी उड़े होश
रुद्रपुर: हत्यारोपी सर्वजीत की तलाश में पंजाब-पूर्वी यूपी टीम हुई रवाना