Pakistan : दोहरे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ाया, चार की मौत... एक ने किया आत्मसमर्पण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी और डेरा इस्माइल खान जिलों में दो खुफिया-आधारित अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया।

 स्वाबी जिला पुलिस अधिकारी नजमुल हसन के अनुसार कानून प्रवर्तन कर्मियों द्वारा छोटा लाहौर तहसील में उनके ठिकाने को घेरने के बाद दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया और तीसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहे जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं।

 सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादियों ने हथगोले से खुद को उड़ा लिया, जबकि तीसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया में Potato Chips की कमी क्यों है और यह कब दूर होगी?

संबंधित समाचार