LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी एएओ भर्ती में आवेदन की आज है लास्ट डेट, 53 हजार रुपए महीना मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में 300 सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। एलआईसी की एएओ की भर्ती में आवेदन करने के लिए अब आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023, मंगलवार है।
ये भी पढे़ं- कमलनाथ ने किया BJP सरकार से दलहन की खरीदी पर सवाल
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 31 जनवरी को बंद कर दी जाएगी। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एलआईसी एएओ भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- licindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी चयन प्रक्रिया तीन स्तरीय प्रक्रिया और बाद में भर्ती पूर्व चिकित्सा परीक्षा पर आधारित है। एलआईसी एएओ भर्ती के तहत प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी और 20 फरवरी, 2023 को आयोजित की जानी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एलआईसी एएओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सह सूचना शुल्क अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये + लेनदेन शुल्क + जीएसटी है। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 85 रुपये + लेनदेन शुल्क + जीएसटी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती 2023 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 53,600 रुपये का मूल वेतन और अन्य लाभ एवं भत्ते भी मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढे़ं- बजट सत्र 2023 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण में सौ से अधिक बार थपथपायीं गयीं मेजें
