ज्यादा मजदूरी का लालच देकर 27 परिवारों को बनाया बंधक, महिलाओं के साथ रोज होती थी अश्लीलता  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डीएम के आदेश पर प्रशासन की टीम ने बंधकों को कराया मुक्त 

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जनपद निवासी 27 परिवारों को ईट भट्ठे पर बंधक बनाकर रात दिन काम लिया जाता था। यही नहीं इन परिवारों की औरतों और जवान लड़कियों के साथ अश्लीलता भी की जाती थी। परेशान हाल परिजनों ने बिलासपुर के श्रम आयुक्त के यहां शिकायत की ।तब मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई। उसके बाद डीएम के निर्देश पर मंगलवार को सभी बंधक परिवारों को मुक्त कराकर उनके घर भेजा गया है।

मामला क्षेत्र के गांव पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल के पास स्थित एक भट्टे का है। यह भट्ठा भाजपा के एक नेता का है। छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जनपद के गांव  बिटकुली थाना बिल्हा निवासी गंगाराम अनंत और गांव भटचौरा मजरे मस्तूरी निवासी मुकत रात ने बिलासपुर जनपद के सहायक श्रम आयुक्त के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि भटचौरा गांव निवासी रघुवीर पटेल उनके कुनबे के कुल 27 परिवारों को अधिक मजदूरी का प्रलोभन देकर ऊंचाहार के इस ईट भट्टे पर बंधक बनवा दिया गया है ।भट्ठा मालिक द्वारा अपने रसूख की धमकी देकर परिवार की महिलाओं और पुरुषों से रात दिन काम लिया जाता है तथा उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है। यही नहीं परिवारों की नौजवान औरतों के साथ अश्लीलता भी की जाती है ।विरोध करने पर हत्या करने की धमकी दी जा रही है। 

मामले की शिकायत मिलने के बाद सहायक श्रम आयुक्त ने प्रकरण को जिला अधिकारी रायबरेली को संदर्भित किया। डीएम माला श्रीवास्तव को जैसे ही मामले की सूचना मिली उन्होंने एसडीएम ऊंचाहार आशीष मिश्रा, सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह, श्रम विभाग के अधिकारी और कोतवाल बालेंदु गौतम को मौके पर भेजा। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने सभी बंधक परिवारों को ईट भट्ठे से मुक्त कराकर उनके घर को रवाना किया है। एसडीएम ने बताया कि सभी बंधक परिवारों को उनके घर भेज दिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उच्चाधिकारियों ने निर्देश के बाद  तदनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


ये भी पढ़ें -बहराइच में स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने को दी तहरीर, धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप  

संबंधित समाचार