Breaking News: यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता को ED स्पेशल कोर्ट ने भेजा जेल
लखनऊ, अमृत विचार। नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता को प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ये कार्रवाई उन पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित मुक़दमे के चलते की गयी है।
मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत के समक्ष अभियुक्ता कुसुम लता हाजिर हुईं थी। जहां उनकी तरफ से जमानत अर्जी दाखिल की गई। जिला जज व ईडी के विशेष जज संजय शंकर पांडेय ने जमानत अर्जी पर बहस के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। अभियोजन के मुताबिक मनी लांड्र्रिग का यह मामला आय से अधिक संपति से जुड़ा है। आठ अक्टूबर, 2015 को ईडी ने इस मामले में लखनऊ में यादव सिंह के खिलाफ मनी लांड्र्रिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरु की थी।
ये भी पढ़ें -अवध बार वार्षिक चुनाव : आनंद मणि त्रिपाठी बने अध्यक्ष, मनोज कुमार मिश्रा महासचिव
