Video : जब CM नीतीश के चहेते IAS अफसर मीटिंग में ही करने लगे गाली-गलौज

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पटना। बिहार के एक सीनियर IAS अधिकारी का अपशब्द बोलते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में IAS अधिकारी केके पाठक बिहार के लोगों और अधिकारियों के लिए अपमानजनक शब्द कहे हैं। बिपार्ड के DG केके पाठक ने अधिकारियों की बैठक में अपशब्द कहा है। वीडियो के सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने मुख्य सचिव से शिकायत की है। बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव सुनील तिवारी ने केके पाठक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। बता दें कि ये वो अधिकारी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने की जिम्मेदारी दे रखी थी। हालांकि, अब इस वीडियो के वायरल होने की वजह से ये अधिकारी मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिपार्ड के डीजी केके पाठक का ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान का है। वीडियो में आईएएस केके पाठक निबंधन सेवा के अधिकारियों से कह रहे हैं कि लिखकर दो तुम लोग कि तुम्हारे साथ खाने से इनकार कर रहा है। अगले दिन बासा की ट्रेनिंग को रद्द भी कर दिया गया। बता दें कि नवंबर में गया में बिपार्ड की तरफ से प्रोबशनर डिप्टी कलेक्टर की मिलिट्री जैसी हार्ड ट्रेनिंग के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) की ओर से बिपार्ड के डीजी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत की गई थी। इसे लेकर आईएएस अधिकारी केके पाठक नाराज चल रहे थे।

ये भी पढ़ें :  Budget 2023 : बजट पर पक्ष-विपक्ष की स्थिति...मोदी जी ! करें तो करें क्या..बोलें तो बोलें क्या

संबंधित समाचार