संभल : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

असमोली क्षेत्र में वाहन में पशु लादकर ले जा रहे बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में दो तस्कर घायल, फरार दो अन्य को कांबिंग में दबोचा

संभल,अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए, जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने चार पशु तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से हथियारों के साथ ही एक वाहन में लदे तीन पशु भी बरामद किए हैं।

जनपद में कुछ दिन से किसानों के घर से पशु चोरी कर ले जाने वाला गिरोह सक्रिय था। गिरोह की तलाश में जुटी असमोली थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि पशु तस्कर गिरोह के सदस्य किसान के घर से पशु चोरी कर सैदपुर जसकौली गांव की तरफ गए हैं। इस सूचना के बाद बदमाशों को पकड़ने को थाना प्रभारी संजय सिंह, एसओजी प्रभारी दीपक राणा व सर्विलांस प्रभारी सुभाष मावी की अगुवाई में पुलिस व एसओजी की टीम सैदपुर जसकोली गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने पिकअप की गति तेज कर दी। पुलिस ने पीछा किया तो पिकअप में सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो पिकअप रोककर बदमाश गन्ने के खेत में छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। बदमाशों की गोली  से सिपाही अमित कुमार घायल हो गया, जबकि पुलिस की फायरिंग में दो पशु तस्कर मोहम्मद उमर निवासी रुकनुददीन सराय थाना नखासा व इकराम उर्फ कलुआ निवासी गांव मदाला थाना असमोली घायल हो गए। पुलिस ने घायल पशु तस्करों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी भाग निकले। घायल सिपाही व दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एसपी की अगुवाई में हुई कांबिंग, दो तस्कर भी दबोचे
पशु तस्कारों से पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर सीओ जितेंद्र सरगम व एएसपी श्रीशचंद्र के साथ ही एसपी चक्रेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। आसपास के थानों का पुलिस बल बुलाकर  फरार  तीन बदमाशों की तलाश में खेतों में कांबिंग कराई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश दबोच लिए। बदमाशों ने इमरान निवासी रुकनुददीन सराय थाना नखासा व पुष्पेंद्र निवासी लखनैटा थाना कुढ़फतेहगढ़ बताए। वहीं असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से मिली पिकअप में तीन पशु लदे मिले, जिन्हें यह लोग कहीं से चुराकर ला रहे थे। वहीं बदमाशों के पास से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्ष चक्रेश मिश्रा का कहना है कि जनपद में पशु चोरी व गोवंशीय पशु कटान की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों नकब लगाकर पशु चोरी की वारदातों के बाद से गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस ने आज बदमाशों को घेर लिया। दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद पकड़े गए, जबकि दो कांबिंग में छिपे मिले। इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें :  संभल: कार में छात्रा से दुष्कर्म का कलेक्ट्रेट कर्मी का भाई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला 

 

संबंधित समाचार