अप्रैल में नहीं इस दिन रिलीज होगी करण जौहर की फिल्म Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
'रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और अब ये अनोखी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 जुलाई 2023 को देखिए'
मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर ने गुरुवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्मकार ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। जौहर ने लिखा, वे कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, इसलिए एक शानदार कहानी की मिठास बढ़ाने के लिए हम और प्यार के साथ आ रहे हैं। रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और अब ये अनोखी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 जुलाई 2023 को देखिए।
https://www.instagram.com/p/CoJpLraIIbs/?hl=hi
'धर्मा प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज की तारीख को पहले भी दो बार बदला गया है। इससे पहले फिल्म को इसी साल 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में यह तारीख बदलकर 28 अप्रैल कर दी गई थी। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक पारिवारिक ड्रामा है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है।
इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने काफी सालों के बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। कई लोगों का यह तक कहना है कि करण जौहर ने रणवीर सिंह की 'सर्कस' की असफलता देखने के बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट बदली है। वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए जाने हैं और इसके लिए मेकर्स को थोड़ा और समय चाहिए।
ये भी पढे़ं : The Romantics: आदित्य चोपड़ा का डॉक्यू-सीरीज़ ‘The Romantics’ पर Interview, ट्रेलर रिलीज
