अयोध्या: सिंधी लोक गायिका भगवती नावाणी को किया नमन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

रामनगर में 83वीं जयंती पर आयोजित हुई गोष्ठी

अमृत विचार, अयोध्या। सुरीली और मधुर आवाज के कारण सिंधी लोक गायिका भगवती नावाणी को सिंधी कोयल के नाम से जाना जाता था। वे अच्छी अभिनेत्री भी थीं। यह बात भगवती नावाणी की 83वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कही। रामनगर कालोनी में आयोजित जयंती कार्यक्रम में भगवती नावाणी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही गोष्ठी आयोजित की गयी। 

इस मौके पर  प्रेम प्रकाश आश्रम के साई महेंद्र लाल व भक्त प्रहलाद सेवा समिति के संरक्षक राजकुमार मोटवानी ने कहा कि भगवती ने भारत व दुनिया के कई देशों के मंचों पर तीन हजार से अधिक लोकप्रिय नाटक भी प्रस्तुत किए। शिवालय परिवार के महंत गणेश दास, युवा समाजसेवी हरीश सावलानी व सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने भी भगवती नावाण के व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर भजन लाल कालाणी, गोपी आडवानी, दयाल दास सेहता, अशोक आडवानी, गुंजन वलेशाह, नीरज केवलरामानी व राजेश चावला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: बोर्ड परीक्षा नजदीक, अभी कक्ष निरीक्षक तक नियुक्त नहीं

संबंधित समाचार