शाहजहांपुर: DIOS कार्यालय में गंदगी देख बिफरे DM, दी चेतावनी
शाहजहांपुर,अमृत विचार। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को डीआईओएस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाएं देखीं। डीएम ने साफ-सफाई नहीं मिलने पर पटल सहायकों पर नाराजगी जताते हुए हर सीट के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि नियमानुसार वीड आउट होने योग्य रिकार्ड को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल वीड आउट कराया जाय। डिस्पैच रजिस्टर, कैश बुक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पंजिकाओं के पृष्ठ प्रमाणित नहीं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल पृष्ठ प्रमाणित कराए जाने को कहा।
अभिलेखों का उचित रखरखाव नहीं मिलने एवं बाहर रखे अभिलेखों पर धूल जमा मिलने पर वरिष्ठ सहायक सुभाष चंद्र को चेतावनी देते हुए कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति सहायक धीरज दीक्षित एवं पारिवारिक पेंशन/बीमा सहायक के के सिंह को भी चेतावनी देते हुए अभिलेखों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यालय से स्थानांतरित हो चुके वरिष्ठ सहायक देवेश शुक्ला का चार्ज अंतरित न होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल चार्ज हस्तांतरण सुनिश्चित कराए जाने को कहा।
डीएम ने कोविड हेल्प डेस्क का मानकों के अनुरूप संचालन कराने को भी कहा। डीएम ने डीआईओएस शौकीन सिंह यादव को निर्देश दिए कि वह तीन दिन के भीतर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराते हुए फोटो उपलब्ध कराएं। साथ ही 10 दिनों में बीड आउट संबंधित समस्त कार्यवाही करते हुए आख्या प्रेषित करने को कहा। डीएम ने कार्यालय के बाहर स्थित आवासीय परिसर के पास अवैध कब्जे को तत्काल हटवाए जाने के लिए एसडीएम सदर को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दिन दहाड़े CHC प्रभारी समेत चार आवासों में चोरी, नगदी समेत लाखों रुपए का माल ले उड़े
