लखनऊ : कश्मीरी युवकों से अभद्रता कर गोमती नदी में फेंका ड्राई फ्रूट्स

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। लोहिया पथ पर मानवता को शर्मसार करने का मामला गोमतीनगर पुलिस के संज्ञान में आया है। जहां सड़क किनारे ड्राईफूड बेच रहे कश्मीरी युवकों से कार सवार दबंगों अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने ड्राई फून छीनकर गोमती में फेंक दिए। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से भाग निकले। 

हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लोहिया पथ पर गुरुवार को ड्राई फूड बेच रहे दो कश्मीरी युवकों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे कार से दो युवक आए और स्वंय को प्रशासनिक अफसर बताकर उसने अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके हाथ से ड्राई फूड के पैकेट को छीनकर गोमती नदी में फेंक दिया।

इसी बीच ड्राई फूड खरीद रहे अधिवक्ता ने दबंगों की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। मौके पर गौतमपल्ली और हजरतगंज पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने कश्मीरियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया।

एलडीए के सुपरवाइजरों ने दी थी हिदायत

हजरतगंज थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि गुरुवार को एलडीए के सुपरवाइजर कश्मीरी युवकों को हिदायत देने पहुंचे। इस दौरान सुपरवाइजरों को कश्मीरियों को सामान बेच और वहां से हटाने का अल्टीमेटल दिया। बावजूद इसके कश्मीर युवक वहां से नहीं हटे। करीब दो घंटे बाद सुपरवाइजर कार से पहुंचे और कश्मीरियों को हटाने लगे, तो वह नोंकझोंक करने लगे। बताया कि नदी में ड्राईफूड फेंके जाने वाली बात गलत है। जब बवाल बढ़ने लगा तो सुपरवाइजर अपनी कार छोड़कर वहां से भाग निकले।

एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने किया चालान

उन्होंने बताया पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सुपरवाइजर की कार का चालान किया है। कार को जब्त कर थाने लगाया है। बैहरहाल, कश्मीरी युवकों ने थाने में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : कानपुर : पति की गला घोंटकर हत्या, शव कमरे में दफनाया

संबंधित समाचार