बरेली: यातायात नियम तोड़ने पर की गई कार्रवाई, परिवहन निगम ने अभियान चलाकर काटे चालान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

4 फरवरी को यातायात माह का समापन होगा।

बरेली, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के प्रति वाहन सवारों को जागरूक किया। वहीं अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले वाहन सवारों के चालान भी काटे गए। 4 फरवरी को यातायात माह का समापन होगा।

शासन के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर सभी सरकारी विभागों की तरफ से जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने अभियान चलाया।

पीलीभीत बाईपास रोड पर अभियान चलाकर 5 ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा प्रदूषण फैला रहे चार वाहनों के चालान किए गए। वही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होने पर 5 कॉर्मिशयल वाहनों के चालान किए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा और सपा नेता की अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

संबंधित समाचार