हैदराबाद की फैक्ट्री में बहराइच के युवक की हुई मौत
परिवार ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
अमृत विचार, बहराइच। रानीपुर थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव निवासी एक युवक हैदराबाद में फैक्ट्री में काम करता था। तीन दिन पूर्व उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर निवासी जिब्राइल हाशमी (19) पुत्र मुमताज अली ढाई माह पहले काम करने के लिए हैदराबाद गया था। पिता मुमताज अली ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करता था। तीन दिन पूर्व बेटे की मौत हो गई। जिस पर फैक्ट्री के कर्मियों ने सूचना दी। साथ ही शव हैदराबाद में ही दफनाने की बात कही।
जिस पर परिवार के लोग हैदराबाद गए। सभी गुरुवार को शव लेकर गांव पहुंचे। पिता ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाई होगी।
चंदा एकत्रित कर लाए शव
मृतक युवक जिब्राइल काफी गरीब परिवार का है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी सही करने के लिए ही वह काम पर गया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। पिता और उनके साथ मौजूद लोगों ने बताया कि शव को हैदराबाद से लाने के लिए 40 हजार रूपये चंदा एकत्रित किया गया। इसके बाद शव गांव लाया गया।
यह भी पढ़ें : देखें Video: सपा कार्यालय के बाहर BJP का जोरदार प्रदर्शन, रामचरित मानस लेकर पहुंचा Youth Wing
