अयोध्या : वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमृत विचार,अयोध्या। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि तिलकधारी सिंह ने कहा कि ब्लाक में आदर्श विद्यालय के रूप में इस विद्यालय की एक अलग छवि है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायी व उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला संयुक्त मंत्री राजेश दुबे ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
स्कूल के बच्चों अंजली, मानसी, रक्षा, आंचल, प्रतिभा, सुमित, अनमोल सोनी, आनंद दुबे व सौरभ वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन देव नारायन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह, चंद्र प्रकाश, नवनीत यादव, पवन सिंह, विंध्यवासिनी, प्रदीप गुप्त, नरेंद्र सिंह सहित अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : हरदोई : खुलेआम शराब पी रहा था दरोगा, खाकी की इस हरकत का वीडियो वायरल
