रामपुर: गायन-नाटक के साथ फैंसी ड्रेस-शो में विद्यार्थियों का जलवा

राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा महोत्सव का समापन, तरक्की की राहों पर आगे बढ़ें छात्र-छात्राएं : माहे आलम

रामपुर: गायन-नाटक के साथ फैंसी ड्रेस-शो में विद्यार्थियों का जलवा

रामपुर, अमृत विचार। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने गायन-नाटक के साथ फैंसी ड्रेस-शो में अपना जलवा दिखाया। बाद में प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी माहे आलम ने कहा कि रजा डिग्री कालेज में प्रतिभाओं को शानदार तरीके से तराशा जाता है। इस तरह के कार्यक्रम नेशनल यूथ फेस्टिवल में देखे हैं। 
 
राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव के आखिरी दिन मंच पर रंगारंगा कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने मंच पर नुक्कड़ नाटक और गीत, गजल और कविताएं प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी माहे आलम जैदी,  विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य डा. अभय गुप्ता एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती को पुष्पर्पित कर   कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य तिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को बैज लगाकर, बुके एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। डा. सहदेव द्वारा विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर, बुके एवं स्मृति चिह्न दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपा अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय युवा महोत्सव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान कर अपने व्यक्तित्व को निखारने का मंच प्रदान करता है। 

उन्होंने युवा महोत्सव के इस समापन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मीडिया बंधुओं एवं समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रेरणात्मक दृष्टांतों से रुबरु कराकर अपने सपनों को नया आयाम देने को प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर देश के प्रतिभावान युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी देकर उनका समुचित लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डा. सैयद मोहम्मद अरशद रिजवी और डा. अब्दुल लतीफ ने किया। कार्यक्रम के अंत में तीन दिवसीय युवा महोत्सव में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य, समन्वयक द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
डा. जागृति ढींगरा मदान, डा. बेबी तबस्सुम, डा. जेबी नाज, डा. अब्दुल लतीफ, डा. जहांगीर अहमद खां, डा. मीनाक्षी गुप्ता, डा. कुसुम लता, डा. अजीता रानी, डा. अरुण कुमार, डा. सहदेव, डा. एसएस यादव, डा. नासिर, डा. कामिल, डा. प्रदीप कुमार, डा. प्रवेश कुमार, डा. निधि गुप्ता, डा. मोनिका खन्ना, डा. एनपीएस यादव, डा. राजू, डा. राजीव पाल, डा. इरम, डा. खुशबू, डा. ब्रजेंद्र सिंह, डा. कैस मियां, डा. शकील अहमद, डा. अमजद, डा. सुमेंद्र सिंह, डा. राजकुमार, डा. रेनू, डा. साक्षी।

इन प्रतियोगिताओं के यह हैं विजेता

कहानी लेखन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- याचना रानी, एमए 
द्वितीय स्थान- वैशाली, बीएससी
तृतीय स्थान- तरुण जोगेश, बीकॉम

निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- लाल सिंह, बीए
द्वितीय स्थान- सानिया बी, एमए
तृतीय स्थान- मन्तशा, बीए

संस्मरण लेखन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- योगेश, एमए
द्वितीय स्थान- सानिया बी, एमए
तृतीय स्थान- हमज़ा नूर, बीएससी

पुष्प सज्जा प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- समूह क - प्रभात विश्वास, दीपक, चमन
द्वितीय स्थान- समूह ख- मुस्कान खान

एकल गायन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- अफसा आफरीन, बीएएससी व अनस अली, बीए ( संयुक्त)
द्वितीय स्थान- रऊफ अहमद एमए
तृतीय स्थान- आयुष बीएएस सी सेम

फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- दिवेश एमए
द्वितीय स्थान- शारिक हुसैन बीए
तृतीय स्थान- शाहबाज बीकॉम 

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- विज्ञान संकाय
द्वितीय स्थान- बीएड संकाय
तृतीय स्थान- कला संकाय

ये भी पढ़ें:- रामपुर : ग्राम समाज की दुकानों पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव

ताजा समाचार

पीलीभीत: अप्रैल में मई की गर्मी का अहसास, तापमान पहुंचा 37 डिग्री सेल्सियस के पार, सड़कों पर सन्नाटा, धूप कर रही परेशान 
अयोध्या: प्रधानाचार्य ने सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई 
लखीमपुर-खीरी: पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 6 घायल
रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में बसहा नाले के किनारे लटका मिला युवक का शव 
बरेली: शहाबुद्दीन रजवी ने JNU की कुलपति के हिजाब वाले बयान का किया समर्थन, जानिए क्या कहा?
Unnao News: किसान नेता विनोद हत्याकांड के मुख्य आरोपी काले खां समेत चार पर लगा गैंगस्टर...चार माह बाद एसपी ने की कार्यवाही