बरेली: लाखों रुपए के साथ पत्नी को भी उठा ले गया बदमाश, पति को फोन कर बोला- अब इससे करुंगा शादी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीड़ित ने पत्नी और बदमाश पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर शुरू की मामले की जांच

बरेली, अमृत विचार। न्यायालय के आदेश पर सुभाषनगर थाना क्षेत्र के महगवां उर्फ ऊंचा गांव निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी और एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी उसकी पत्नी व जेवर आदि सामान ले गया है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 दिसंबर 2022 को वह काम पर गया था। वापस आया तो उसकी पत्नी व सात वर्षीय बेटा घर पर नहीं था। दूसरे दिन गांव कमुआ थाना भमोरा निवासी राजू यादव उर्फ बदमाश ने फोन पर धमकी दी कि पीड़ित की पत्नी उसके कब्जे में है। तलाश करना बंद कर दे नहीं तो तेरे परिवार को गोली मार दूंगा। 

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी सोने व चांदी के दो लाख के जेवर व 45 हजार रुपये लेकर गई है। पीड़ित ने बताया कि बदमाश ने धमकी दी है कि वह उसकी पत्नी से शादी करेगा। पीड़ित का आरोप है कि राजू यादव महिलाओं की खरीद फरोख्त भी करता है। कोर्ट के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी व पीड़ित की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: टुकड़ों में मिल रहे रिजेंट, जांच कराने में मरीजों का फूल रहा दम

संबंधित समाचार