ख्वाजा हिसामुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स, राजस्थान की सांभर शरीफ दरगाह पर पेश की जाएगी चादर
अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से सांभर शरीफ स्थित दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। चादर का जुलूस कल पांच फरवरी को अजमेर शरीफ से रवाना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांभर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के पोते ख्वाजा हिसामुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स है।
इस मौके पर अंजुमन सैयद जादगान हर साल की भांति उर्स के मौके पर सांभर स्थित ख्वाजा हिसामुद्दीन की दरगाह में चादर भेजेगी। बताया जा रहा है कि चादर का जुलूस कल सायं अजमेर में ढोल ताशो, नगाड़ों के साथ होगा जिसे लेकर खुद्दाम-ए-ख्वाजा सांभर जाएंगे और वहां अंजुमन की जानिब से मजार शरीफ पर धूमधाम से चादर पेश की जाएगी।
ये भी पढ़ें : ये ट्रांसजेंडर कपल अपने पहले बच्चे का दुनिया में करेगा स्वागत, देश में पहला ऐसा केस
