US Women Find Alive : मर चुकी महिला फ्यूनरल होम के बॉडी बैग में मिली जिंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आयोवा। आयोवा (अमेरिका) में मृत घोषित की जा चुकी एक 66 वर्षीय महिला फ्यूनरल होम के बॉडी बैग में जिंदा पाई गई जिसके बाद एक देखभाल केंद्र पर $10,000 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, इस घटना के बाद आयोवा के इन्स्पेक्शन्स ऐंड अपील्स डिपार्टमेंट ने केंद्र पर लोगों के इलाज और देखभाल में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- Nude Man : सड़कों पर नंगा घूमना चाहता हूं, कोर्ट बोला- मंजूर है, जा...जी ले अपनी जिंदगी 

अमेरिका के आयोवा स्टेट में 3 जनवरी को एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। महिला कि उम्र 66 साल थी। उस महिला को एक फ्यूनरल होम में बॉडी बैग में सांस लेते हुए पाया गया था। आयोवा में डेस मोइनेस, ग्लेन ओक्स अल्जाइमर स्पेशल केयर सेंटर की ओर से महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। इसी केस के सिलसिले में कल यानी गुरुवार (2 फरवरी) को केयर होम सेंटर पर कोर्ट ने 10,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

आयोवा डिपार्टमेंट ऑफ इंस्पेक्शन एंड अपील्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला को डिमेंशिया, चिंता और अवसाद की बीमारी थी। उसकी डेडबॉडी को बॉडी बैग में रखा गया था और उसे एंकेनी फ्यूनरल होम भेज दिया गया था। एंकेनी फ्यूनरल होम में मजदूरों को जब बॉडी बैग मिला तो उन्होंने पाया कि उसके अंदर महिला की सांस चल रही थी। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी नंबर 199 पर कॉल किया और उसे मर्सी वेस्ट लेक हॉस्पिटल भेज दिया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में भी उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन वह जवाब देने में सक्षम नहीं थी। इसके बाद महिला को 3 जनवरी को ही श्मशान गृह से देखभाल केंद्र में वापस लाया गया। हालांकि इसके दो दिन बाद यानी 5 जनवरी को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला पिछले साल 28 दिसंबर से ही देखभाल केंद्र में भर्ती थी।

जांच के दौरान, ग्लेन ओक्स स्टाफ के एक सदस्य ने खुलासा किया कि 3 जनवरी को महिला सांस नहीं ले रही थी और उसकी नब्ज में भी कोई हलचल नहीं पाई गई थी। इसके बारे में जानकारी सबसे पहले एक नर्स प्रैक्टिशनर को दी गई। इसके बाद महिला को रात भर नर्स प्रैक्टिशनर की निगरानी में रखा गया। नर्स ने यह भी दावा किया कि वह बूढ़ी महिला की पल्स रिकॉर्ड नहीं कर पा रही थी और वह सांस नहीं ले रही थी।

यह भी पढ़ें- US Women Find Alive : 50 भूखी बिल्लियों से भरे मकान में मिली कपल की डेड बॉडी

संबंधित समाचार