US Women Find Alive : 50 भूखी बिल्लियों से भरे मकान में मिली कपल की डेड बॉडी
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क (अमेरिका) के एक मकान में एक मृत कपल और भूख से तड़पती 150 बिल्लियां मिली हैं। पशु कल्याण संगठन एसपीसीए वेस्टचेस्टर ने आर्थिक मदद के लिए बिल्लियों की तस्वीरें शेयर कर लिखा, बिल्लियां गंदगी में रह रही थीं और छोटे से मैले-कुचैले घर के अंदर मिलीं। बिल्लियां मकान की दीवारों और छत समेत हर कमरे में फंसी हुई थीं।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक पति-पत्नी अपने घर के अंदर मृत पाए गए हैं और इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो मरने के बाद करीब 150 भूखी बिल्लियों से घिरे हुए थे। इनमें से कई बिल्लियां काफी बीमार थीं। कोई घर की छत पर तो कोई दीवार पर चढ़कर बैठी हुई थी, जबकि कई बिल्लियां तो पहले ही मर भी चुकी थीं। हालांकि मरने वाले कपल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इस मामले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
https://www.instagram.com/p/CoLYOkru2FJ/
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जब इस मामले की भनक लगी तो वो तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्हें चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला. पुलिस का कहना है कि लगभग सभी बिल्लियों को घर के अंदर से रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि पूरा मामला क्या है। फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि बिल्लियों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से उनका ये हाल हुआ। किसी को स्किन इंफेक्शन हो गया तो किसी की आंखें संक्रमित हो गईं, जबकि कुछ बिल्लियां कुपोषण और डिहाइड्रेशन का शिकार हो गईं। उनकी हालत देख कर ही ये अंदाजा लगाया गया कि वो कई दिनों से घर में बंद होंगी। उन्हें न तो कुछ खाने को मिला होगा और न ही पीने को। उनमें से कई बिल्लियां तो प्रेग्नेंट भी थीं। पुलिस का कहना है कि ये इतिहास के सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन में से एक है, जिसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बिल्लियों को रेस्क्यू किया गया। फिलहाल उनके लिए एक पशु चिकित्सा देखभाल और पुनर्वास केंद्र की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Nude Man : सड़कों पर नंगा घूमना चाहता हूं, कोर्ट बोला- मंजूर है, जा...जी ले अपनी जिंदगी
