सुलतानपुर : मुकदमा दर्ज कराने की धमकी, दहशत से महिला की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर किया हमला, जेई को पीटा 

अमृत विचार, सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बहबल टोला मोहल्ले में बिजली चोरी व बकाया बिल वसूली का अभियान को पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर धमकी देने से एक वृद्धा की मौत का आरोप लगा हैं। वृद्धा की मौत होते ही गुस्साए लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया और जेई समेत अन्य की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घिरे बिजली कर्मियों को किसी तरह थाने लाई। मौके पर पहुंचे सीओ, एसडीएम व अधीक्षण अभियंता विद्युत की ओर से जेई को तत्काल हटाने व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन पर मामला शांत हुआ। 

दोस्तपुर कस्बा स्थित बहबल टोला पश्चिम में स्व. कल्लू का मकान है। कनेक्शन भी अभी मृतक के नाम पर है। बताया जा रहा कि बकाया धनराशि करीब डेढ़ लाख के आसपास हो गई थी। जिसमें कल्लू की पत्नी रमऊ ने पिछले माह एक लाख रुपए जमा किया था। आरोप है कि शनिवार सुबह बिजली विभाग की टीम उसके घर पहुंची और बचे हुए 50 हजार जमा करने को कहा। उसने अगले माह तक जमा करने की बात कही तो कनेक्शन काटने और एफआईआर कराने की चेतावनी दी गई। आरोप है कि इससे आहत होकर रमऊ जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई। रमऊ की पुत्री नीतू गौड़ ने बताया कि मेरी मां की मौत के जिम्मेदार जेई रवि शंकर मौर्या आदि हैं। उन पर कार्रवाई की जाए। उधर महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र के जेई निब्बु लाल समेत अन्य कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे मामला तूल पकड़ गया।

हालांकि अंत में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार व एसडीएम कादीपुर शिव प्रसाद व सीओ कादीपुर शिवम मिश्र मौके पर पहुंचे और लोगों कों शांत कराया। जेई रवि शंकर मौर्या को तत्काल प्रभाव से हटाने और पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ। इस मामले में सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने कहा कि दोनों पक्ष से तहरीर पड़ी है। जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन 

मृतक के घर का कनेक्शन तीन दिन पहले ही काटा जा चुका था। आरोपित जेई को हटाया जाएगा। दोनों पक्ष से तहरीर पड़ी थी, पर समझा बुझाकर उसे वापस करा दिया गया है। बकाया वसूली का अभियान और तेज किया जाएगा। 

 राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत

संबंधित समाचार