लखनऊ : महज पांच रुपये के लिए अंडा विक्रेता भाईयों को चाकू से किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 कैम्पवेल रोड सब्जी मंडी में अम्बेडकर पार्क के किनारे हुई घटना, प्राथमिकी

अमृत विचार, लखनऊ। महज पांच रुपये के विवाद में दबंगों ने सड़क किनारे अंडा बेचकर जीवनयापन करने वाले दो भाइयों पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित भाइयों की ओर से सआदतगंज कोतवाली में एक नामजद व 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना गत शुक्रवार शाम 7.30 बजे कैम्पवेल रोड पर अम्बेडकर पार्क के समीप की बताई जा रही है।

लिखित शिकायत करते हुए बालागंज के आजादनगर निवासी आलोक कश्यप ने बताया कि वह अपने छोटे भाई रोहित कश्यप के साथ मिलकर कैप्पवेल रोड सब्जी मंडी में अम्बेडकर पार्क के किनारे अंडे का ठेला लगाता है। गत 03 फरवरी को क्षेत्र के ही रहने वाले जावेद नामक युवक के पिता ठेले पर अंडा रोल खाने आए।

खाने के बाद पांच रुपया कम देने लगे। आलोक ने पूरे पैसे देने को कहा तो गाली-गलौज शुरू कर दी और बिना पैसे दिये चले गए। कुछ देर के बाद जावेद के पिता 5 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और दुकान का सामान जमीन पर फेंकने लगे। विरोध करने पर सभी ने दोनों आलोक और रोहित को सरेआम लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच चाकू से हमला कर घायल कर दिया। भीड़ जुटती देख आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

वर्जन

शुक्रवार शाम कैम्पवेल रोड पर अंडा रोल की दुकान पर पैसों के विवाद को लेकर ग्राहक और दुकानदारों में मारपीट हुई थी। पीड़ितों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एक नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सिद्धार्थ मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, सआदतगंज

संबंधित समाचार