गुरु रविदास की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान
लखनऊ। महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने कहा कि समरस एवं आडंबर मुक्त समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2023
समरस एवं आडंबर मुक्त समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
बता दें कि संत रविदास जी ने जीवनपर्यंत सामाजिक भेदभाव को खत्म करने और समाज में सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार और सामाजिक एकता के निर्माण का संदेश दिया।
“मन चंगा तो कठौती में गंगा” की सीख से संत रविदास जी ने बताया गंगा में स्नान करने से नहीं बल्कि पूर्ण ब्रह्म की भक्ति करने से उद्धार होता है और मन यदि पवित्र है तो गंगा तुम्हारे पास है। साथ ही जानें संत रविदास जी को इतना महान संत बनाने वाले उनके गुरु कौन थे?
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिला सभी का शव, इलाके में सनसनी
