छत्तीसगढ़: बस्तर की अनूठी आदिवासी कला और संस्कृति देशी ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी करती है आकर्षित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूठी आदिवासी कला एवं संस्कृति देशी ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी सदियों से आकर्षित करती रही है। यहां के जल, जंगल और संस्कृति विदेशियों को खासा प्रभावित कर रहे हैं। इन दिनों मेला मडई का सीजन शुरू हो चुका है। इसके चलते फरवरी में दो दर्जन से अधिक विदेशी पर्यटकों का समूह यहां की विविधताओं का अध्ययन करने पहुंच रहा है। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: CRPF डीजी एसएल थाउसेन ने नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का किया दौरा

बस्तरिया संस्कृति से ओतप्रोत इन मेल-मड़ई में शामिल होने और बस्तर की आदिम संस्कृति की अध्ययन करने इटली और ब्रिटेन के सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचने वाले हैं। अब तक 20 सैलानियों ने अपने नाम पर होमस्टे बुक करवा लिए हैं। बस्तर के गाइड एवं होम स्टे चलाने वाले शकील रिजवी के अनुसार यह पर्यटक होम स्टे में करीब सप्ताह भर रुक कर यहां के विभिन्न इलाकों में जाकर बस्तर की विविधताओं को जानने का प्रयास करेंगे। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ : CM भूपेश बोले- यहां की संस्कृति बिगाड़ने का काम बृजमोहन ने किया और आज दे रहे ज्ञान 

 

 

संबंधित समाचार