लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव- सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास वाला है यह बजट
लखनऊ। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वर्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में कोविड महामारी के बाद भी निरंतर अर्थव्यवस्था का बढ़ना ये दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है।
इसका साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई और सभी क्षेत्र में बढ़त दिखता है। यह बजट सबका साथ सबका प्रयास और सबका विकास वाला है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है। इन्फ्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेष की भावना फैलाना चाहते हैं, हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव के शुद्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा नहीं मानती।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी का अस्सी घाट बना अखाड़ा, पंडों में जमकर हुई मारपीट, जानें वजह